Uttrakhand

वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने गढ़वाली लोक गीत से सबका मन मोहा

वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए।

गोपेश्वर, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के देवाल विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सवाड तल्ला प्रावि का वार्षिकोत्सव सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर स्कूली बच्चों की ओर से प्रस्तुत गढ़वाली, जौनसारी, कुमायूंनी लोक गीत और नृत्यों की प्रस्तुति ने सबका मन मोहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने वार्षिकोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है, तभी शिक्षा फलीभूत होती है। उन्होंने विद्यालय के क्रियाकलापों की सराहना की। स्कूल के प्रधानाचार्य दर्शन मेहरा ने अभिभावकों के सम्मुख स्कूल की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि तीन बच्चों का मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना में चयन, पांच बच्चों ने राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है।

इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष सोबन खत्री, एसएमसी अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, ममंद अध्यक्ष बसंन्ती देवी, युमंद अध्यक्ष प्रमोद धपोला, गोविंद सिंह विहारी, चन्द्र सिंह, दरवान सिंह धपोला, सुमन मेहरा, हरपाल आर्य, पूष्पा देवी, खिलापा देवी, केदार सिंह, यशपाल भंडारी, दलवीर सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) /सत्यवान/रामानुज

Most Popular

To Top