HEADLINES

माननीय प्रधान मंत्री ने पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया, देश के सामाजिक रूप से वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों को ऋण सहायता की गई स्वीकृत

जम्मू 13 मार्च (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने देश के वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों को ऋण सहायता स्वीकृत करने के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधार जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया और देश के सामाजिक रूप से वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों को ऋण सहायता स्वीकृत की।

जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मचारी समुदाय से संबंधित 1747 लाभार्थियों को व्यवसाय उद्यम शुरू करने और सम्मान के साथ जीवन जीने के लिए सहायता प्रदान की गई।

उपराज्यपाल ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री ने सुनिश्चित किया है कि कोई भी पीछे न छूटे। बुनियादी सुविधाओं से लेकर शिक्षा और वित्तीय समावेशन तक, उन्होंने समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्ग से युवा उद्यमियों का एक बड़ा समूह बनाने के लिए कई सुधार किए हैं।

माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री पीएमओ डॉ. जितेंद्र सिंह भी जम्मू के लॉन्च समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सेनिटेशन इकोसिस्टम (नमस्ते) के तहत समाज के वंचित वर्ग के लाभार्थियों- सफाई कर्मचारियों, सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट जारी किए गए।

माननीय प्रधान मंत्री ने कठुआ की निवासी सुश्री नीलम कुमारी से भी बातचीत की जिन्होंने अपना बुटीक शुरू करने के लिए सरकारी ऋण सुविधा का लाभ उठाया था। वह उज्ज्वला, पीएम आवास, आयुष्मान और स्वच्छ भारत जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं की लाभार्थी भी हैं। प्रधानमंत्री ने नौकरी देने वाली और अन्य महिलाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए उनकी सराहना की।

वंचित वर्गों को ऋण सहायता के लिए राष्ट्रव्यापी जन पहुंच कार्यक्रम में वंचित समूहों के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लगभग 3 लाख लाभार्थियों ने भाग लिया, जो देश भर के 500 से अधिक जिलों से कार्यक्रम में शामिल हुए।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top