CRIME

समलैंगिक संबंध बने दोहरे हत्याकांड का कारण, दो गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

मेरठ, 09 मई (Udaipur Kiran) । खरखौदा थाना क्षेत्र के कैली गांव के जंगल में हुई दो युवकों की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। समलैंगिक संबंध इस दोहरे हत्याकांड की वजह बने। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

कैली गांव के जंगल में बुधवार की रात को दो युवकों के शव मिले थे। शव के पास मिले मोबाइल के आधार पर मृतकों की पहचान बिजौली निवासी मनोज पुत्र नरेश नाई और नरहाड़ा गांव निवासी मोंटी पुत्र तिलक जाटव के रूप में हुई। दोनों युवक झांकी में कलाकार बनते थे। एडीजी डीके ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी थाने पहुंचे थे। पुलिस की पांच टीमों को घटना के खुलासे में लगाया गया था। गुरुवार की शाम को पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के अनुसार, समलैंगिक संबंध इस हत्याकांड की वजह बने। मृतक मनोज और मोंटी झांकियों में लड़कियों का रोल करके नाचते थे। उनकी जान-पहचान कैली गांव निवासी अंकुश और नवीन से हुई। अंकुश की मोंटी से और नवीन की मनोज से संबंधों की शुरूआत हो गई। कुछ समय बाद अंकुश की शादी की बात चलने ली तो मोंटी ने इसका विरोध किया। मोंटी ने इन संबंधों को सार्वजनिक करने की धमकी दी तो अंकुश ने मोबाइल बंद करके बातचीत बंद करने का प्रयास किया। इस कारण उनके संबंध खराब हो गए। इसके बाद भी मोंटी ने अंकुश के घर जाकर भी बातचीत करने का प्रयास किया। इससे परेशान होकर ही अंकुश और नवीन ने योजना बनाकर मोंटी व मनोज को घटनास्थल के निकट बुलाया। समझाने पर भी बात नहीं बनने पर मोंटी व मनोज की गला दबाकर हत्या कर दी।

आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर खरखौदा अशोक कुमार, एसएसआई सतीश कुमार, उप निरीक्षक विशाल कुमार, आशुतोष पोरवाल, राघव रंजन गुप्ता, अनुरूद्ध कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्णपाल सिंह आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) /डॉ कुलदीप/आकाश

Most Popular

To Top