HEADLINES

थाईलैंड में प्रदर्शनी के बाद पवित्र बुद्ध अवशेषों की स्वदेश वापसी

बुद्ध

नई दिल्ली, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । करीब 27 दिन बाद पवित्र बुद्ध अवशेष और उनके दो मुख्य शिष्यों, अरहंत सारिपुत्त और महा मोग्गलाना के अवशेष, जो तीन देशों के यात्रा पर ले जाए गए थे, वो मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्वदेश वापस लाए गए। इस दौरान पवित्र बुद्ध अवशेषों को थाईलैंड, कंबोडिया और लाओस में चार मिलियन से अधिक भक्तों ने दर्शन किए। मंगलवार को वायु सेना स्टेशन पालम में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पवित्र बुद्ध अवशेषों का प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) के सहयोग से भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित श्रद्धेय अवशेषों की प्रदर्शनी 22 फरवरी को नई दिल्ली से शुरू होकर बैंकॉक, चियांग माई, उबोन रतचथानी और क्राबी प्रांतों की यात्रा पर पहुंची। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ अवशेष 22 फरवरी को बैंकॉक पहुंची। भारत के भिक्षुओं ने विभिन्न भारतीय विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों के साथ सभी चार स्थानों पर अवशेषों का दौरा किया, जिन्होंने अवशेषों की प्रासंगिकता और बौद्ध धर्म से जुड़े विचारों को साझा किया। थाईलैंड के राजा महामहिम वजिरालोंगकोर्न और उनकी रानी ने पूरी भव्यता के साथ पवित्र अवशेषों का स्वागत किया था।

(Udaipur Kiran) / विजयलक्ष्मी

Most Popular

To Top