Jharkhand

खूंटी जिले में दो दिन मनाई जाएगी होली

दो दिन मनाई जाएगी होली

खूंटी, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में दो दिन मनाई जाएगी होली। कुछ जगहों पर सोमवार को तो कुद जगहों पर मंगलवार को होली मनाई जाएगी। इस संबंध में गणेश पंडित जी ने बताया कि रविवार को रात्रि 10.28 तक भद्रा है। भद्रा की समाप्ति के बाद 10.29 से 12.15 तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को दिन के 11.31 तक पूर्णिमा तिथि है। उदया तिथि को मानने वाले मंगलवार को होली मनायेंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को होली मनाना ही शास्त्रसम्मत है। इधर कुछ लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में होलिका दहन फगुवा या संवत काटने की परंपरा है। संवत या फाग कटने के दूसरे दिन ही रंगोत्सव मनाने की सदियों पुरानी परंपरा है। इसलिए कुछ जगहों पर सोमवार को ही मनाई जायेगी। मुरहू प्रखंड के राजा कुंजला में होली को लेकर ग्राम अध्यक्ष काशीनाथ महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों की हुई बैठक में सोमवार को होली मनाने का निर्णय लिया गया।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top