Assam

होली स्पेशल कुछ ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था

गुवाहाटी, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । होली के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए चार जोड़ी और होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि कटिहार से चण्डीगढ़ और उदयपुर सिटी की ओर दोनों दिशाओं में दो स्पेशल ट्रेनें, अगरतला से गोरखपुर के लिए दोनों दिशाओं से एक ट्रेन और न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा तक एक अन्य वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

ट्रेन संख्या 04538 (चण्डीगढ़-कटिहार) 23 मार्च को चण्डीगढ़ से शाम 07:15 बजे रवाना होकर अगले दिन अपने गंतव्य कटिहार रात 11:45 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04537 (कटिहार-चंण्डीगढ़) 25 मार्च को कटिहार से सुबह 04:00 बजे रवाना होकर अगले दिन अपने गंतव्य चण्डीगढ़ सुबह 09:40 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 09623 (उदयपुर सिटी-कटिहार) 26 मार्च (मंगलवार) को उदयपुर सिटी से शाम 04:05 बजे रवाना होकर गुरुवार को अपने गंतव्य कटिहार अहले सुबह 02:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09624 (कटिहार-उदयपुर सिटी) 28 मार्च (गुरुवार) को कटिहार से दोपहर 03:00 बजे रवाना होकर शनिवार को अपने गंतव्य उदयपुर सिटी सुबह 04:15 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05698 (अगरतला-गोरखपुर) 24 मार्च को अगरतला से सुबह 06:20 बजे रवाना होकर अगले दिन अपने गंतव्य गोरखपुर शाम 05:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05697 (गोरखपुर-अगरतला) 25 मार्च (सोमवार) को गोरखपुर से रात 11:55 बजे रवाना होकर बुधवार को अपने गंतव्य अगरतला शाम 06:40 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02042 (न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा) 24 मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 05:30 बजे रवाना होकर उसी दिन अपने गंतव्य हावड़ा दोपहर 01:45 बजे पहुंचेगी।

इसके अलावा, रेल यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए ट्रेन संख्या 12345/12346 (हावड़ा-गुवाहाटी-हावड़ा) सराईघाट एक्सप्रेस का सांइथिया स्टेशन पर दो मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। ट्रेन संख्या 15903/15904 (डिब्रुगढ़-चण्डीगढ़-डिब्रुगढ़) एक्सप्रेस का बस्ती स्टेशन पर तीन मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

ट्रेन संख्या 12345 (हावड़ा-गुवाहाटी) सराईघाट एक्सप्रेस सांइथिया शाम 06:29 बजे पहुंचेगी और 06:31 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 12346 (गुवाहाटी-हावड़ा) सराईघाट एक्सप्रेस सांइथिया अहले सुबह 02:12 बजे पहुंचेगी और 02:14 बजे रवाना होगी। साथ ही, ट्रेन संख्या 15903 (डिब्रुगढ़-चण्डीगढ़) एक्सप्रेस बस्ती रात 09:13 बजे पहुंचेगी और 09:16 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 15904 (चण्डीगढ़-डिब्रुगढ़) एक्सप्रेस बस्ती दोपहर 03:17 बजे पहुंचेगी और 03:20 बजे रवाना होगी।

इन ट्रेनों के ठहराव तथा समय-सूची का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा पूसी रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों और विभिन्न समाचारपत्रों पर प्रकाशित की गयी है। यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों पर ध्यान देने का अनुरोध किया जाता है।

(Udaipur Kiran) /श्रीप्रकाश/आकाश

Most Popular

To Top