Uttar Pradesh

काशी में होली पर्व का खुमार चढ़ा, रंगाजंली कार्यक्रम में सियासी गीतों पर थिरके युवा

अस्सीघाट पर भगवान शिव को रंगाजंली अर्पित करते युवा:फोटो बच्चा गुप्ता 

वाराणसी, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । धर्म नगरी काशी में रंगों के पर्व होली की खुमारी और मस्ती युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रही है। शुक्रवार को गंगाघाटों के साथ बीएचयू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में युवा अबीर गुलाल उड़ा पूरे दिन मस्ती के तरंग में दिखे।

इसी क्रम में श्री काशी चौदह पचासी विद्वत् परिषद् की ओर से अस्सीघाट पर सुबहे बनारस के मंच पर आयोजित कार्यक्रम में भगवान शिव को रंगाजंली अर्पित कर युवा और परिषद के कार्यकर्ता सियासी गीतों पर जमकर मस्ती करते दिखे। मुख्य अतिथि समाजसेवी सोहनलाल आर्य, धीरेंद्र शर्मा,अनूप जायसवाल और सोमनाथ विश्वकर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाई। अनूप जायसवाल के लिखे गीतों को गायक विजय कपूर ने अपने साथियों संग गाकर महफिल में रंग जमा दिया।

इस दौरान गायक के माया, ममता, सोनिया गांधी, बची न केजरी क खांसी, जे देशवा के खातिर सूते जागेला इन्हे देख के दुश्मन भागेला आदि गीतों पर जमकर सराहना की। कार्यक्रम में सभी लोगों का मिठाई, गुझिया खिला ठंडई पिलाया गया। कार्यक्रम में ओम प्रकाश यादव ‘बाबू’,मनीष चौरसिया, मिठाई लाल यादव, अम्बरीष जायसवाल, महेंद्र सिंह पटेल, गोपाल सिंह, राजेश दूबे, सुनील गुप्ता, चन्द्र विजय सिंह,शुभम् सिंह,धनंजय तिवारी आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) /श्रीधर

Most Popular

To Top