Haryana

हिसार: पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाई ऑल्टो गाड़ी छीनने की वारदात, दो काबू, कार बरामद

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने की प्रशंसा पत्र सहित नकद इनाम की घोषणा

हिसार, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बरवाला बाइपास हांसी पुल के पास दो व्यक्तियों द्वारा ऑल्टो कार लूटने के मामले को चंद ही घंटो में सुलझाकर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में पाबड़ा निवासी पवन उर्फ पोनी और टोहाना के गांव हंसेवाला निवासी अमन उर्फ सरपंच शामिल है। लूटी गई ऑल्टो कार थाना आजाद नगर क्षेत्र से बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने साहस और सूझ-बूझ से आरोपियों को काबू करने वाली पीसीआर 20 और पीसीआर 9 पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने उनकी हौसला अफजाई के लिए प्रशंसा पत्र सहित नकद इनाम देने की भी घोषणा की है। मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक दिलेर सिंह ने शनिवार को बताया कि बरवाला थाना में बरवाला बाइपास हांसी पुल के पास दो व्यक्तियों द्वारा पिस्तोल के बल पर ऑल्टो कार लूटने के बारे में सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी किया, सभी पुलिस नाकों और पीसीआर को इस वारदात बारे सूचना दी गई।

इसके बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ बिना किसी देरी के मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को गांव खेदड़ निवासी सोमबीर ने शिकायत दी कि 26 अप्रैल की शाम को वह अपने दोस्त के साथ बैठा था और बरवाला बाइपास पर बने शराब ठेका पर गया था। वहां उसे दो अज्ञात व्यक्ति मिले जिन्होंने उसे धर्मकांटा पर चलने के लिए कहा। जब वे हांसी पुल के पास पहुंचे तो अज्ञात लडको ने पिस्तोल दिखाकर ऑल्टो गाड़ी छीन ली और वहां से भाग गए। पुलिस ने शिकायत पर थाना बरवाला में केस दर्ज किया।

जांच अधिकारी ने बताया कि गाड़ी लूटने की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी किया, सभी पुलिस नाकों और पीसीआर को इस वारदात बारे सूचना दी गई। इस पर हिसार पुलिस की पीसीआर 20 व पीसीआर 9 ने थाना आजाद नगर क्षेत्र से आरोपियों को काबू कर लूटी गई गाड़ी को बरामद कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी सवार व्यक्तियों को डराने के लिए लकड़ी के टुकड़े पर रूमाल लगा उसे पिस्तोल का रूप दिया था। आरोपियों से पूछताछ जारी है और उन्हें रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Most Popular

To Top