Haryana

हिसार: नए आपराधिक कानूनों के लागू होने को लेकर कराई जा रही आईओ की ट्रेनिंग: मोहित हांडा

थाना प्रभारियों की बैठक लेते पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा।

थाना प्रभारियों को अच्छे अनुसंधानकर्ताओं का चयन करने के निर्देश, मास्टर ट्रेनर के तौर पर होगा उपयोग

हिसार, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा है कि आगामी एक जुलाई से नए भारतीय आपराधिक कानून लागू होने जा रहे है। इसके लिए अनुसंधानकर्ताओं की ट्रेनिंग करवाई जा रही है। उनके संबंध में अध्ययन करें और पूरी जानकारी रखे। उन्होंने कहा कि इसके लिए थाना की अनुसंधान टीम से अच्छे अनुसंधानकर्ताओं का चयन करें, ताकि इनका उपयोग मास्टर ट्रेनर के तौर पर लिया जा सके। वे सोमवार को नई पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण करने उपरांत पुलिस लाइन स्थित ट्रेनिंग स्कूल में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी थानों में इन्वेस्टिगेशन कोर टीम और सपोर्टिंग स्टाफ का गठन किया गया है। सभी थाना प्रबंधक इनमे तैनात कर्मचारियों के काम की समय-समय पर समीक्षा कर उसे सुचारु रुप से चलाना सुनिश्चित करेंगे। हिसंक अपराधों पर तुरंत सख्त कार्रवाई करें। आदतन अपराधियों पर विशेष निगरानी रखेंगे व समय समय पर इनकी चैकिंग सुनिश्चित करेंगे। प्रोपर पासपोर्ट वेरिफिकेशन करें और सुरक्षा शाखा पासपोर्ट वेरिफिकेशन को री वेरिफाई करवाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीओ और बेल जंपर की गिरफ्तारी के लिए अलग से टीम बनाई गई है। इसके अतिरिक्त थाना, चौकी, कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मचारियों को पोर पीओ अलाट किए हुए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए आनें वाले प्रचारकों की सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाए। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि सभी अपने अपने क्षेत्र में जिन-जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं, उन सभी के हथियारों को पुलिस थाने या गन हाउस में जमा करवाना सुनिश्चित करें। हथियार न जमा करने वालों को नोटिस दें ताकि उनके लाइसेंस को रद्द करवाने की प्रकिया शुरू कर लाइसेंस रद्द करवाया जा सके। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे अपने लाइसेंसी हथियार जल्द से जल्द पुलिस थाना या गन हाउस में जमा करवाएं।

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Most Popular

To Top