Haryana

हिसार: सत्ता से बाहर होते ही दुष्यंत चौटाला को आने लगी किसानों व आम जनता की याद: मनोज राठी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज राठी

गठबंधन टूटने के बाद भी खट्टर से मिलने का कारण स्पष्ट करें दुष्यंत चौटाला

हिसार, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज राठी ने कहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अब किसानों व आम जनता के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाकर फिर से अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। उन्होेंने सत्ता में रहकर दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के हाथों किसानों व आम जनता पर जो अत्याचार करवाए, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कांग्रेस नेता मनोज राठी शनिवार को यहां पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उस बयान पर प्रतिक्रिया जता रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि आचार संहिता लगने से पहले-पहले नए मुख्यमंत्री किसानों के लिए मुआवजे की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि लगभग एक सप्ताह पहले तक दुष्यंत चौटाला खुद सरकार में थे, अब भी अप्रत्यक्ष रूप से सरकार में है। रात के अंधेरे में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मिलते हैं। गुफ्तगू करते हैं और जनता में यह भ्रम फैला रहे हैं कि हमारा गठबंधन टूट गया है।

उन्होेंने कहा कि अब किसानों के लिए मुआवजा मांगकर व लाभपात्रों के लिए 5100 रुपये पैंशन मांगकर दुष्यंत चौटाला ‘900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं, जनता इनकी असलियत जान चुकी है और अब इन्हें कभी मुंह नहीं लगाएगी। उन्होंने कहा कि यदि इन्हें लाभपात्रों के लिए 5100 रुपये पैंशन करवाने की इतनी ही चिंता थी तो भाजपा की गोद में बैठने से पहले यही काम करवाना चाहिए था, लेकिन जैसे ही सत्ता मिली, दुष्यंत परिवार ने जनता से किए वादों से चुप्पी साध ली।

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Most Popular

To Top