Haryana

हिसार: आम आदमी पार्टी ने भाजपा कार्यालय के समक्ष किया जोरदार प्रदर्शन

प्रदर्शन करते आम नेता व कार्यकर्ता तथा भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते नेता व कार्यकर्ता।
प्रदर्शन करते आम नेता व कार्यकर्ता तथा भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते नेता व कार्यकर्ता।

इंडिया गठबंधन की ओर से बजरंग दास गर्ग सहित अन्य कांग्रेस नेता पहुंचे प्रदर्शन में

हिसार, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । हिसार। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अलोकतांत्रिक ढंग से की गई गिरफ्तारी व इसके विरोध में कुरूक्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर बेरहमी से किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आम आदमी पार्टी ने यहां सिरसा रोड स्थित भाजपा कार्यालय के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार पर लाठी से आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए हेलमेट लगाकर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन के तौर पर कांग्रेस नेता बजरंग दास गर्ग व अन्य भी शामिल हुए।

अनाज मंडी स्थित कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भाजपा जिला कार्यालय की ओर गए। यहां पर ऐहतियात के तौर पर पहले ही पुलिस तैनात करके कार्यालय की सुरक्षा के लिए बेरिकेडिंग की हुई थी। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृृत्व में भाजपा सरकार ने देश में जातपात का जहर घोलकर भाइचारे को खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अलोकतांत्रिक ढंग से की गई गिरफ्तारी से देशभर में रोष है।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला कन्वीवर एवं प्रदेश प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि चुनाव के ऐन मौके पर कांग्रेस के खाते फ्रीज करना, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी तथा अन्य कार्रवाइयों ने साबित कर दिया है कि भाजपा अपनी संभावित हार को देखकर बौखला गई है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ऐसी दबाने वाली कार्रवाइयों से झुकेगा नहीं बल्कि और मजबूत होकर उभरेगा। प्रदर्शन का संचालन जिला सचिव वीएल शर्मा व कमल सोलंकी ने किया। उपरोक्त के अलावा प्रदर्शन में सुभाष कुंडू, संजय सातरोडिया, सीपी गुप्ता, संजय बूरा, विरेन्द्र शर्मा, सतबीर झाझड़िया, विरेन्द्र नरवाल, सुमित, उमेश शर्मा, जतिन शर्मा, हरपाल पूनिया, भीमसिंह महेशवाल, अशोक शर्मा, सीताराम नलवा, रेनू चहल, शमशेर श्योराण, प्रमोद बसवाना, सुभाष किरमारा, राजबीर पंघाल शामिल रहे। इंडिया गठबंधन के प्रमुख सहयोगी दल कांग्रेस की ओर से बजरंग दास गर्ग, अमर गुप्ता, निरंजन गोयल, अनिल बिश्नोई, चन्द्रभान काजला व अन्य शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Most Popular

To Top