HimachalPradesh

कांग्रेस राज में पीछे जा रहा हिमाचल प्रदेश : राजीव बिंदल

Rajeev Bindal
Rajeev Bindal
Rajeev Bindal

शिमला, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सुक्खू सरकार में हिमाचल प्रदेश लगातार पीछे की ओर जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री ने जनता का ध्यान असली मुद्दों से डाइवर्ट करने का काम शुरू किया है।

बिंदल ने गुरूवार को शिमला में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आते ही सभी संस्थान बंद कर दिए। 22 लाख बहनों को फूटी कौड़ी 15 महीने तक नहीं दी। एक लाख सरकारी नौकरियां देनी थी, परन्तु 10 हजार नौकरियां छीन ली। नौकरियां देने वाला संस्थान बंद कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार बनी तो कांग्रेस पार्टी ने कहना शुरू कर दिया कि सरकार का खजाना खाली-खजाना खाली। परन्तु असल बात यह है कि कांग्रेस सरकार ने झूठी गारंटिया दी थी, जनता को अपेक्षा थी जनता की अपेक्षा कहीं इधर उधर चली जाए, ध्यान बंटाने का काम शुरू कर दिया गया। आज अब दोबारा से उन झूठी गारंटियों को एक नया पैकेट में लेकर के आ गए है।

बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अब गारंटियों पर एक नया कैप्सूल चढ़ा दिया और वो कैप्सूल चढ़ा दिया कि अप्रैल-मई के महीने से बहनों को पैसे मिलने शुरू हो जाए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आचार संहिता शुरू होने वाली है और मई के अंदर चुनाव होगा। ऐसे में महिलाओं को 1500 रूपये के नाम पर केवल जन दिखावा, फॉर्म भरने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी करनी जनता के मुद्दों से भटकाने का काम चला है।

उन्होंने कहा कि राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब है। चंबा से लेकर सिरमौर तक और शिमला से किन्नौर केवल और केवल ड्रग माफिया है। एनडीपीएस के मामले बन रहे है, बलात्कार, बहनों के साथ अन्याय शोषण का सरकार के पास कोई जवाब नहीं, लेकिन केवल और केवल मुद्दों को पलटना कांग्रेस पार्टी में लगातार बिखरा हुआ है।

(Udaipur Kiran) /उज्जवल

Most Popular

To Top