HEADLINES

ग्रीष्मावकाश में सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सीजे को लिखी चिट्ठी

2

जयपुर, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर ने सीजे को चिट्ठी लिखकर आगामी ग्रीष्मावकाश में 3 से 30 जून तक के दौरान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच में केवल एक अवकाशकालीन बेंच की बजाय एक खंडपीठ व चार एकलपीठ बनाए जाने का आग्रह किया है।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा व महासचिव सुशील पुजारी ने चिट्ठी में कहा है कि ग्रीष्मावकाश के दौरान जरूरी प्रवृत्ति केसों की संख्या ज्यादा हो जाती है और इन सभी केसों में एक एसबी द्वारा सुनवाई किया जाना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में ग्रीष्मावकाश के दौरान केस से जुड़े पक्षकारों को न्याय प्रदान करने के लिए एक डीबी सहित ज्यादा एसबी गठित की जानी चाहिए, ताकि इस दौरान जो जरूरी केस हैँ उन सभी में सुनवाई हो सके। दरअसल ग्रीष्मावकाश के दौरान हाईकोर्ट में एक अवकाशकालीन बेंच बिठाई जाती है जो क्रिमिनल केसों, जमानत व स्टे सहित अत्यधिक जरूरी केसों की ही सुनवाई करती है। इसके चलते हाईकोर्ट में पेंडिंग महत्वपूर्ण केसों में सुनवाई नहीं हो पाती।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Most Popular

To Top