West Bengal

कालचीनी ब्लॉक में डेंगू के प्रकोप से हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

Health department swung into action due to dengue

अलीपुरद्वार, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के कालचीनी ब्लॉक में डेंगू के प्रकोप के बढ़ने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के अफसर हरकत में आ गए हैं। डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के तरफ से शनिवार को जागरूक अभियान चलाया गया।

सूत्रों के अनुसार, कालचीनी ब्लॉक में अब तक 22 लोगों के डेंगू से संक्रमित होने की खबर सामने आई है। जिस वजह से डेंगू न फैले इसके लिए ब्लॉक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मैदान में उतर गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने शनिवार को अभियान चलाकर आम लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा विभिन्न इलाकों में रोगाणुनाशक का छिड़काव भी किया।

इस संबंध में ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीकांत मंडल ने कहा कि हम डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। अधिकांश संक्रमित अब स्वस्थ हैं। (Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top