Madhya Pradesh

ग्वालियरः बच्चों के मानसिक-शारीरिक विकास के लिए सीएम राईज स्कूलों में समर कैम्प जारी

ग्वालियरः बच्चों के मानसिक-शारीरिक विकास के लिए सीएम राईज स्कूलों में समर कैम्प जारी

ग्वालियर, 9 मई (Udaipur Kiran) । विद्यार्थियों के मानसिक व शारीरीक विकास के उद्देश्य को लेकर जिले के सीएम राइस विद्यालयों में समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में सीएम राईज स्कूल पद्मा कन्या उमावि. में भी समर कैम्प लगा है। समर कैम्प में बच्चों में सृजनशीलता, रचनात्मकता व तार्किकता के गुणों के विकास के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने गुरुवार को पद्मा विद्यालय पहुँचकर समर कैम्प का जायजा लिया। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं से आगे आकर समर कैम्प में रचनात्मक नवाचार करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा समर कैंप की प्रत्येक गतिविधि ऐसी हो, जिससे विद्यार्थियों को नई ऊर्जा मिले। इस अवसर पर विकासखंड योग प्रभारी मुन्ना सिंह परिहार, विद्यालय के खेल अधिकारी सुनील साहू, देवेंद्र बाथम तथा निधि शर्मा उपस्थित थीं।

जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास को पहली प्राथमिकता में रखा गया है, जिससे विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे रहें। इसी उद्देश्य से सीएम राईज स्कूलों में समर कैम्प लगाए जा रहे हैं।

व्यक्तित्व विकास, संगीत और खेल पर बल

जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि समर कैंप में बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग अभ्यास, खेल गतिविधि, संगीत एवं नृत्य, व्यक्तित्व विकास, चित्रकला सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / उमेद

Most Popular

To Top