Madhya Pradesh

ग्वालियरः स्टार प्रचारकों को शर्तों के साथ आवंटित होंगे विश्राम गृह

ग्वालियर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान चुनावी प्रचार के लिए आने वाले विशेष श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों को जिले के विश्राम गृह शर्तों के साथ आवंटित किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने विश्राम गृह आवंटन के नियम व शर्तें निर्धारित कर दी है। विश्राम गृह का आवंटन पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर आवंटित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया है कि विश्राम गृह आरक्षित कराने के लिये स्टार प्रचारकों के आगमन की तारीख व कार्यक्रम का विस्तृत ब्यौरा देकर अपर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन करना होगा। साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित विश्राम गृह का किराया लोक निर्माण विभाग खण्ड-1 के कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा। यह व्यय प्रत्याशी को अपने लेखे-जोखे में शामिल करना होगा। विश्राम गृह में चुनाव से जुड़ी बैठक राजनैतिक गतिविधियाँ व किसी प्रकार की पत्रकार वार्ता आयोजित किए जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

(Udaipur Kiran) /नेहा

Most Popular

To Top