Madhya Pradesh

ग्वालियरः नवनिर्मित जिला न्यायालय भवन का उद्घाटन रविवार को

ग्वालियर, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्वालियर में नवनिर्मित जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का उद्घाटन रविवार, 10 मार्च को होगा। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के तत्वावधान में इस दिन अपरान्ह 3 बजे राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में भव्य एवं गरिमामयी उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। यह जानकारी शनिवार को जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।

उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी व न्यायमूर्ति एससी शर्मा, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ एवं उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति रोहित आर्या भी मौजूद रहेंगे।

कलेक्ट्रेट रोड़ स्थित नवीन जिला न्यायालय प्रांगण में आयोजित होने जा रहे उद्घाटन समारोह में उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ग्वालियर पद्म चन्द्र गुप्ता, मध्यप्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन प्रेम सिंह भदौरिया व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसीडेंट पवन पाठक भी शामिल होंगे। साथ ही उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के अधीनस्थ सभी नौ जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण भी उपस्थित रहेंगे।

नागरिकों को बेहतर वातावरण एवं सुविधाओं के साथ न्यायिक सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 115 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से 69 हजार 584 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का निर्माण किया गया है। भूतल सहित पांच मंजिला इस भवन में वास्तु, सांस्कृतिक व स्थापत्य शैलियों को संजोया गया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top