Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले के छह मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग शासकीय सेवक करायेंगे मतदान

ग्वालियरः जिले के छह मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग शासकीय सेवक करायेंगे मतदान

– जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान दलों में शामिल दिव्यांग शासकीय सेवकों का उत्साहवर्धन, प्रशिक्षण भी दिलाया

ग्वालियर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा निर्वाचन के लिये जिले में आधा दर्जन ऐसे मतदान केन्द्र होंगे, जहाँ मतदान कराने वाले सभी शासकीय सेवक दिव्यांग होंगे। ये सभी दिव्यांग मतदान दल मतदान कराने के लिए उत्साहित व आतुर हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने गुरुवार को इन दलों के साथ बैठकर चर्चा की और उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्हें मतदान कराने की बारीकियाँ भी सिखाईं।

इस प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों में शामिल सभी दिव्यांग शासकीय सेवकों के साथ स्थानीय इंडियन कैफे हाउस में दोपहर का भोजन किया। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान कराने में हर संभव सहयोग दिया जायेगा। साथ ही सभी छह मतदान केन्द्रों पर सभी दिव्यांग शासकीय सेवकों के लिये बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जाएंगीं।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार एवं अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अंजू अरूण कुमार ने मतदान दलों को प्रशिक्षण दिलाया। साथ ही आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) /मयंक

Most Popular

To Top