Madhya Pradesh

ग्वालियरः आरटीई के तहत 2016 बच्चों को मिला प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में प्रवेश

– अधिनियम के तहत द्वितीय चरण में लॉटरी में चयनित बच्चों को भी दिलाया जाएगा प्रवेश

ग्वालियर, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्वालियर जिले में वर्ष 2024-25 में आरटीई (नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009) के तहत प्रथम चरण में 2016 बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है। इससे अभिभावकों और विद्यार्थियों में हर्ष है।

कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले के कुल 1228 प्राइवेट स्कूलों में रिक्त 4693 सीटों पर ऑनलाइन आरटीई पोर्टल पर जिले के कुल 3733 फॉर्म भरे गए। जिनमें 3001 फॉर्म सत्यापित किए गए। सत्यापित फॉर्मों में से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा शनिवार को ऑनलाइन लॉटरी खोली गई, जिनमें 2390 बच्चों का प्रवेश हेतु आवंटन हुआ। आवंटित बच्चों में से कुल 2390 बच्चे प्रवेश हेतु पात्र पाए गए। प्रवेश की अंतिम तिथि तक कुल 2016 बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिला दिया गया है।

जिले में स्कूलवार बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु रणनीति बनाकर अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा। पिछले दो दिनों में लगभग 811 बच्चों ने प्रवेश लिया। शिक्षा विभाग द्वारा द्वितीय चरण लॉटरी के लिये तैयारी कर ली गई है। लॉटरी में सीट आवंटित होते ही बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top