Haryana

गुरुग्राम: छह अप्रैल को कार्यकर्ता अपने घरों पर लगाएंगे भाजपा का झंडा: सुभाष बराला

फोटो नंबर-05: लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, लोकसभा प्रभारी, कलस्टर प्रभारी और सभी छह मोर्चों के अध्यक्षों के साथ बैठक में बोलते सुभाष बराला।

-मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल 20 से 22 विधानसभाओं में करेंगे रैलियां

गुरुग्राम, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि लगातार दो दिनों से हो रही बैठकों में आगामी दिनों में होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों को तय किया गया है। गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा स्तर पर होने वाली रैलियों पर बैठक में चर्चा हुई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे। 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी प्रदेश में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। सुभाष बराला ने कहा कि बैठकों में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, लोकसभा प्रभारी, कलस्टर प्रभारी और सभी छह मोर्चों के अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में जिम्मेदारियां तय की गई है। विधानसभा स्तर पर रैलियां तय हुई जिनमें 20 से 22 विधानसभाओं में मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य वरिष्ठ नेता जाएंगे। बराला ने कहा कि मोर्चा अध्यक्षों को भी अपने-अपने वर्गों में काम करने का टारगेट दिया गया है।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Most Popular

To Top