RAJASTHAN

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर निकलेगी भव्य रथ यात्रा

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर निकलेेगी भव्य रथ यात्रा
भगवान महावीर स्वामी जयंती पर निकलेेगी भव्य रथ यात्रा

अजमेर, 19 अप्रेल (Udaipur Kiran) । जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के 2623वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 21 अप्रैल रविवार को विशाल रथ यात्रा जुलूस निकाला जायेगा। इसी क्रम में केसरगंज स्थित जैन भवन (जैन धर्मशाला) में रात्रि आठ बजे से ब्राहमी महिला मण्डल द्वारा व श्री जिनशासान तीर्थ क्षेत्र में आदि सृष्टि महिला मण्डल के द्वारा जन्मोत्सव की बधाई व जैन धर्म पर आधारित भजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाज की काफी महिलाएं, बालिकाएं व बच्चे बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है।

यह जानकारी देते हुए कमेटी सदस्य विनीत कुमार जैन ने बताया कि भगवान महावीर का संदेश ‘‘जीओ और जीने दो’’ एवं सत्य अहिंसा का जो संदेश भगवान महावीर स्वामी ने विश्व को दिया उसी से आज मानव का कल्याण हुआ है। आज के युग में भगवान महावीर के संदेश की जन-जन को आवश्यकता है। 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रात्रि आठ बजे से नौ बजे तक भगवान के जन्म कल्याणक की खुशी में मंगल बधाई गीत गाये जा रहे है।

21 अप्रैल रविवार को प्रातः साढे बजे जैन मन्दिर केसरगंज में राजा सिद्धार्थ के दरबार में ब्राहमी महिला मण्डल द्वारा बधाईयां गायी जायेगी एवं प्रातः सात बजे केसरगंज जैन मन्दिर से भगवान महावीर स्वामी की प्रभात फेरी निकाली जायेगी जो कि केसरगंज जैन मन्दिर से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण कर पुलिस चौकी केसरगंज होते हुए पुनः जैन मन्दिर पहुंचेगी। सर्वश्रेष्ठ झांकियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। साथ ही सभी झांकियों को सांत्वना पुरस्कार भी मंदिर कमेटी की ओर से प्रदान किए जाएंगे। इसी क्रम में रात्रि में सात बजे मंदिर जी में महावीर भगवान की 1008 दीपकों से व लेजर लाईट द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

विशाल रथ यात्रा के जुलूस में जैन धर्म पर आधारित व भगवान महावीर स्वामी के जीवन पर आधारित लगभग 40 झांकिया, श्रीजी स्वर्णमयी सफेद घोड़ों का रथ, जिनवाणी रथ, ऐरावत हाथी, 11 घोड़े, उद्घोषक रथ, 7 बैण्ड, 21 ढोल, आदि सवारिया, ढोल बैण्ड बाजे, संगीत मंडली के साथ हजारों धर्मालम्बी सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करेगें। उक्त कार्यक्रम को लेकर समाज के सभी धर्मावलम्बियो में काफी उत्साह का माहौल है। सभी जोर-शोर से तैयारियों में लगे हुए है। समाज बन्धुओं द्वारा मंदिर को गुब्बारों, पोस्टरों, धर्म ध्वजा व रोशनी से सजाया गया है। शहर में सभी मुख्य बाजारों व व्यापारिक बन्धुओं द्वारा बाजार सजाया गया है। महिलाओं द्वारा घर में रंगोली सजाई जा रह है।

(Udaipur Kiran) /संतोष/संदीप

Most Popular

To Top