West Bengal

लोकसभा चुनाव से संबंधित शिकायतें सुनने के लिए राज्यपाल ने शुरू किया पोर्टल

कोलकाता, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने एक पोर्टल शुरू किया है। इसे ”लोगसभा नाम दिया है, जिसपर चुनाव के दौरान सभी शिकायतें की जा सकेंगी। राजभवन की ओर से बताया गया है कि इस पोर्टल के माध्यम से चुनावों के दौरान मतदाताओं की शिकायतों को सुनने और उनसे सीधे जुड़ने में मदद मिलेगी। इस पोर्टल पर आम नागरिक एक ईमेल आईडी के जरिये सीधे राज्यपाल को अपनी शिकायत से अवगत करा सकेंगे या फिर सुझाव भेज सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और सुझावों का तुरंत समाधान किया जाएगा।

आगामी आम चुनावों में सक्रिय रूप से शामिल होने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए बोस ने राज्य में हिंसा और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के प्रति अपना दृढ़ संकल्प जताया है। (Udaipur Kiran) / ओम प्रकाश

Most Popular

To Top