Bihar

दो नई रेलगाड़ियों के साथ अररिया में गुडस शेड की शुरूआत

अररिया फोटो:अररिया में आयोजित कार्यक्रम में एमपी और रेलवे के अधिकारी
अररिया फोटो:अररिया में आयोजित कार्यक्रम में एमपी और रेलवे के अधिकारी
अररिया फोटो:अररिया में आयोजित कार्यक्रम में एमपी और रेलवे के अधिकारी
अररिया फोटो:अररिया में आयोजित कार्यक्रम में एमपी और रेलवे के अधिकारी

अररिया, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 85 हजार करोड़ से अधिक राशि की रेल परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। रेलवे की रफ्तार व जनसुविधाओं का ख्याल रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत अन्य रेल सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इन्हीं रेल परियोजनाओं में प्रधानमंत्री ने अररिया को दो नई ट्रेन के साथ एक मालगोदाम, दो कोच रेस्टुरेंट, जोगबनी रेलवे स्टेशन पर वन शॉप वन प्रोडेक्ट का सौगात मिला।

अररिया के व्यवसायियों और जन सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए विगत कई महीनों से अररिया में मालगोदाम निर्माण की मांग को लेकर सांसद प्रयासरत थे। अररिया आरएस में 450 मीटर लंबी एवं 35 मीटर चौड़ी मालगोदाम (गुडस शेड) का शुभारंभ हो चुका है। इसके अलावे जोगबनी से सहरसा एंव दरभंगा से जोगबनी तक के लिए दो और नई ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इससे पूर्व विगत एक हफ्ते में अररिया को 4 ट्रेन जोगबनी से दानापुर, जोगबनी से सहरसा, जोगबनी से सिल्लीगुड़ी, जोगबनी से रक्सौल, अररिया रेलवे स्टेशन का उन्मुखीकरण, रेलवे अंडर ब्रिज समेत अररिया को रेल परियोजनाओं से जु़डी अन्य कई बड़ी सौगात मिला है।

अररिया आरएस में माल गोदाम का शुभारंभ करने पहुंचे सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनसुविधा और व्यवसायियों के हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अररिया को कई रेल परियोजनाओं का सौगात मिला है, जो विकसित अररिया के निर्माण की गारंटी देता है।सांसद ने कहा कि अररिया आरएस में गुड्स शेड का शुभारंभ व फारबिसगंज- जोगबनी में रेल कोच रेस्टोरेंट के साथ जोगबनी रेलवे स्टेशन पर वन शॉप वन प्रोडेक्ट का प्रधानमंत्री मोदीजी ने शुभारंभ कर दिया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की गारंटी के साथ विकसित अररिया के निर्माण में इस तरह की विकास परियोजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top