Assam

बापोतीसाहोन बिहू के समय चुनाव को लेकर गौरव गोगोई ने जतायी नाराजगी

जोरहाट (असम), 17 मार्च (Udaipur Kiran) । जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गौरव गोगोई ने असम में पहले चरण के चुनाव को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। गौरव गोगोई बीती रात जोरहाट जिलांतर्गत मोरियानी के सेलेंहाट कुकुरसोवा में आयोजित भाओना (अभिनय) प्रतियोगिता के समय मौजूद रहते हुए उपरोक्त बातें मीडिया से बातचीत करते हुए कही।

मीडिया के सामने अपने विचार व्यक्त करते हुए गोगोई ने कहा कि असम सरकार को केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को बिहू से पहले चुनाव कराने के लिए मजबूर करना चाहिए था। लेकिन, ऐसा न करके राज्य सरकार ने मतदाताओं को लुभाने के लिए शिलान्यास का राजनीति करने के लिए देर से अधिसूचना जारी करके असमिया की बिहू भावना को नजरअंदाज कर दिया है। इसके अलावा, सीएए कानून लागू किया एवं छह जनजातियों को जनजातिकरण के नाम पर धोखा दिया है। गौरव गोगोई ने प्रत्येक असमिया से भाजपा सरकार को वोट के युद्ध में करारा जवाब देने का आह्वान किया है।

(Udaipur Kiran) /प्रकाश/श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top