CRIME

उड़ीसा से कानपुर जा रहा 45 लाख का गांजा बरामद, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

उडीसा से कानपुर जा रहा 45 लाख का गांजा बरामद, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

– 152 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद, ट्रक जब्त

मीरजापुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कोतवाली अहरौरा व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार को लगभग 45 लाख के अवैध गांजा पकड़ा है। टीम ने बरामद गांजे के साथ तस्करी में प्रयुक्त वाहन के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया।

मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई में अहरौरा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूचना के आधार पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग कर एक ट्रक में सवार दो गांजा तस्कर राम सिंह पुत्र छेदी लाल सिंह निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ व धर्मवीर सिंह पुत्र हरेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम बरी पोस्ट किच्छा थाना फुलवट्टा जनपद उधमपुर, उत्तराखण्ड को पकड़ा है। ट्रक की तलाशी में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर रखा हुआ कुल 152 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक अहरौरा बृजेश सिंह व उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज ने बताया कि आरोपित गांजा तस्कर उड़ीसा प्रान्त के रायगढ़ा से ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे गांजा छिपाकर कानपुर ले जा रहे थे। कानपुर से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में गांजा सप्लाई करते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अहरौरा थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार गांजा तस्करों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है। गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को सीज किया गया।

(Udaipur Kiran) /गिरजा शंकर/मोहित

Most Popular

To Top