CRIME

उड़ीसा से पंजाब जा रही कार से 10 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

उडिसा से पंजाब जा रही कार से 10 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर, 03 मई (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई में अहरौरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार को अहरौरा स्थित एक्वा जंगल वाटर पार्क मोड़ के पास से इनोवा कार सवार दो अन्तरराज्यीय तस्करों को 30 किलो ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।

इन तस्करों की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी दीपक कुमार और सोविंग कुमार आहूजा है। तलाशी के दौरान इनोवा कार के चारों गेट में लगे फाइवर के अन्दर एवं कार में बनवाई गई पांच विशेष कैविटी में 46 पैकेटों में कम्प्रेश कर रखा हुआ कुल 30 किग्रा गांजा (आनुमानित कीमत लगभग दस लाख) बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अन्तरराज्यीय तस्करों ने कबूला कि वे गांजे का अवैध कारोबार काफी समय से करते आ रहे हैं। उड़ीसा के भुवनेश्वर शहर से एक व्यक्ति से गांजा खरीद कर कार में बनी विशेष कैविटी में छिपाकर पंजाब ले जाते हैं। पंजाब में उसे बेचने का काम करते हैं। उससे मिलने वाली रकम को आपस में बांटकर अपना जीवनयापन करते हैं।

(Udaipur Kiran) /गिरजा शंकर/मोहित

Most Popular

To Top