CRIME

10 गैंगों के 38 अभियुक्तों पर हुई गैंगस्टर की कार्यवाही

प्रतिकात्मक फोटो

फिरोजाबाद, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही शनिवार को पुलिस ने जनपद के 07 थानों पर 10 गैंगों के कुल 38 अभियुक्तों के अपराधियों गैंगस्टर की कार्यवाही की है।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के अन्तर्गत गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। आचार संहिता लगते ही पुलिस ने अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की है। जनपद के 07 थानों पर 10 गैंगों के कुल 38 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अमल में लाई गयी है। जिनमें थाना सिरसागंज से 10 अभियुक्तों, थाना जसराना से 10 अभियुक्तों, थाना नारखी से 04 अभियुक्तों, थाना रसूलपुर से 04 अभियुक्तों, थाना लाइनपार से 05 अभियुक्तों, थाना टूण्डला से 02 अभियुक्तों एवं थाना शिकोहाबाद से 03 अभियुक्त कुल 38 अभियुक्त शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतंत्र रूप से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसएसपी की अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कानूनी कार्यवाही जारी है।

(Udaipur Kiran) /कौशल/आकाश

Most Popular

To Top