RAJASTHAN

अक्षय तृतीया दस मई को, बन रहे गजकेसरी और धन योग

Akshaya Tritiya will be celebrated in Dhan-Sash-Malavya Rajyoga

जयपुर, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि दस मई को अक्षय तृतीया के रूप में मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया के दिन गजकेसरी योग और धन योग बन रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस दिन सूर्य और शुक्र की मेष राशि में युति हो रही है, जिससे शुक्रादित्य योग बन रहा है। ज्योतिषाचार्य बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि मीन राशि में मंगल और बुध की युति से धन योग, शनि के मूल त्रिकोण राशि कुंभ में होने से शश योग और मंगल के अपनी उच्च राशि मीन में रहकर मालव्य राजयोग और वृषभ राशि में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बन रहा है। अक्षय तृतीया को विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माना गया है। इस दिन बिना मुहूर्त निकाले शुभ कार्य, विवाह, सोना-चांदी खरीदना, नए कार्य करने की परंपरा है। लेकिन इस बार अक्षय तृतीया पर शुक्र अस्त रहेगा। ऐसे में हर साल की तरह कम ही विवाह होने की संभावना है।

तीन राशियों होंगी मालामाल: अक्षय तृतीया पर कई राजयोग का बनना तीन राशि वालों को मालामाल कर सकता है।

मेष राशि:

मेष राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन काफी शुभ होने वाला है। इस दिन मेष राशि के जातक जिस काम में भी हाथ डालेंगे उन्हें उसमें सफलता मिलेगी। आपके जो काम काफी समय से रुके हुए थे वो भी आखा तीज के दिन पूरे होंगे। परिवार संबंधी जो भी समस्या चल रही थी वो भी समाप्त होगी। संपत्ति आदि खरीदने की भी संभावना है।

वृषभ राशि:

वृषभ राशि के जातकों की बात करें तो अक्षय तृतीया का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए फलदायी रहेगा। वृषभ राशि के जातकों को धन लाभ की संभावना है। इस राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा रहेगी और हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी में तरक्की मिलेगी और साथ ही बड़ा पद मिल सकता है। नौकरीपेक्षा लोगों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है। आपने अगर पहले निवेश किया था तो आपको उसका लाभ मिलेगा।

मीन राशि :

मीन राशि के जातकों के लिए आखा तीज का दिन सफलता भरा रहेगा। इस राशि के जातकों को अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सभी स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। आप एक के बाद एक कामयाबी हासिल करेंगे। दफ्तर में सहकर्मियों के साथ भी आपका अच्छा तालमेल रहेगा। आपने जो भी अपना लक्ष्य बनाया है उसमें आपको सफलता मिलेगी। इसके अलावा आपको अचानक से धन लाभ होने की भी संभावना है।

(Udaipur Kiran) /संदीप

Most Popular

To Top