CRIME

शिमला में 40 लाख के 204 ग्राम चिट्टे संग दबोचे चार तस्कर

Arrest
Arrest
Arrest
Arrest
Arrest
Arrest
Arrest
Arrest
Arrest
Arrest

शिमला, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । शिमला जिला के ऊपरी इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शिमला पुलिस की स्पेशल सैल की टीम ने रोहड़ू उपमंडल के ननखड़ी में पुलिस ने चार तस्करों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 204 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। चिट्टे के साथ पकड़े गए तीन आरोपी हिमाचल और एक दिल्ली का रहने वाला है।

रविवार शाम चारों आरोपी एक पिकअप गाड़ी (एचपी63-6389) में सवार होकर खोलीघाट की तरफ से आ रहे थे कि टिक्कर के पास पुलिस ने पिकअप को रोका और तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से उक्त मात्रा में चिट्टा पकड़ा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हुए चिट्टे की कीमत 40 लाख रुपये के करीब है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिमला के कोटखाई निवासी (34) राकेश कुमार व विवेक चौहान (35), मंडी जिला के गोहर निवासी डोमेश्वर दत्त (41) और दिल्ली के मयूर बिहार निवासी अमित गुप्ता (39) के रूप में हुई है।

पुलिस पता लगा रही है कि आरोपित चिट्टा कहां से लेकर आये और कहां सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस आरोपी के बैक वर्ड लिंकेज भी खंगाल रही है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से चिट्टा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने सोमवार को बताया कि चिट्टे की खेप कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ ननखड़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा

(Udaipur Kiran) /उज्ज्वल

Most Popular

To Top