West Bengal

दार्जिलिंग के तीन विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित

सिलीगुड़ी, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल यानी की शुक्रवार को होना है। गुरुवार से मतदान कर्मी मतदान केंद्र के लिए रवाना होने लगे है।

सिलीगुड़ी कॉलेज के डिस्ट्रीब्यूशन कम रिसीविंग सेंटर (डीसीआरसी) से सिलीगुड़ी, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी और फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्रों के मतदान कर्मी ईवीएम, मतदाता सूची सहित सभी मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी विधानसभा में 245, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी में 325 और फांसीदेवा में 261 मतदान केंद्र हैं। तीन विधानसभाओं में पांच-पांच मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित हैं। सिलीगुड़ी बॉयज उच्च विद्यालय के सभी पांच बूथ, फांसीदेवा विधानसभा के फांसीदेवा जूनियर बेसिक स्कूल के पांच बूथ तथा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी स्थित कालीपद घोष तराई महाविद्यालय के पांच बूथ महिलाओं द्वारा संचालित हैं।

महिला मतदान कर्मी पहली बार पूरे बूथ की कमान संभालने की जिम्मेदारी पाकर खुश है। महिलाओं ने कहा कि वे निर्भय होकर मतदान कराने जा रही हैं।दूसरी ओर दार्जिलिंग, कार्सियांग और कालिम्पोंग से भी मतदान कर्मी विभिन्न बूथों के लिए रवाना हुए हैं।

दार्जिलिंग गवर्नमेंट कॉलेज, कार्सियांग सेंट अल्फोंसस स्कूल और कलिम्पोंग के स्कॉटिश यूनिवर्सिटी मिशन इंस्टीट्यूट डीसीआरसी से मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री प्रदान की गई है। दार्जिलिंग लोकसभा अंतर्गत चोपड़ा विधानसभा के लिए मतदान कर्मी इस्लामपुर डीसीआरसी से रवाना हुए हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top