CRIME

महिला समेत विदेशी मूल के पांच टप्पेबाज गिरफ्तार, यूएस डॉलर ,फर्जी आधार कार्ड,सिम बरामद

आरोपित
आरोपित
आरोपित
आरोपित
आरोपित

गाजियाबाद,18अप्रैल (Udaipur Kiran) । कौशाम्बी पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान टप्पेबाजी करने वाले विदेशी मूल के पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक महिला भी शामिल है। उनके कब्जे से 05 कागज की गड्डी (ऊपर-नीचे यूएसए डॉलर की करेन्सी के कुल 25 नोट कीमत 4605 रुपये , 05 फर्जी आधार कार्ड, 03 फर्जी पैन कार्ड, 17 सिम कार्ड भिन्न-भिन्न कम्पनी के व 15 मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि थाना कौशाम्बी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आनन्द विहार बॉर्डर के पास खण्डर बिल्डिंग के सामने से साबिर उर्फ शब्बीर अव्दुल रहीम, अमन ,नवीन शेख उर्फ नवीन मिर्धा निवासी भौवापुर कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक अभियुक्ता रुकसाना को भी गिरफ्तार किया गया है। जो इन्हीं के साथ रहती थी।ये सभी बांग्लादेश के मूल के निवासी हैं। कब्जे से मिली एक मोटर साइकिल को भी सीज किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि हम लोग दलालों के माध्यम से 10-10 हजार रुपये देकर भारत बांग्लादेश सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर अलग-अलग प्रान्तों के बड़े-बड़े शहरों में किराये पर कमरा लेकर रहने लगते हैं । वहीं पर घूमते-फिरते हम लोग भोले-भाले लोगों को यूएसए डॉलर करेन्सी दिखाकर कहते हैं । हमारे पास काफी डॉलर की करेन्सी है । हम स्वयं इन्हें प्रयोग नहीं कर सकते है । यदि आप लोग लेना चाहते हैं तो हम आपको सस्ते दाम में दे देंगे । आप हमें इसके बदले में भारतीय रुपये दे देना । इस पर कोई भी भोला-भाला व्यक्ति डॉलर करेन्सी लेकर रुपया देने के लिए तैयार हो जाता था ,क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 डॉलर करेन्सी की कीमत लगभग 1600 रुपये है । हम इसको कुल 500 रुपये में दे देते थे । इसी लालच में लेकर हम ठगी करते हैं । इसी तरह से हमने दिल्ली, पंजाब व अन्य कई राज्यों में इस प्रकार की घटना कारित की हैं ।

(Udaipur Kiran) /फरमान अली

/सियाराम

Most Popular

To Top