Uttrakhand

टिहरी लोकसभा से तीन निर्दलीय समेत पांच उम्मीदवार ने लिए नामांकन पत्र

टिहरी लोकसभा से तीन निर्दलीय समेत पांच उम्मीदवार ने लिए नामांकन पत्र 

देहरादून, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। रिटर्निंग अधिकारी-एक टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र और जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाए गए नामांकन कक्ष से पांच उम्मीदवारों ने छह नामांकन पत्र लिए।

बुधवार को सुबह 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई और अपराह्न तीन बजे तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जबकि टिहरी लोकसभा उम्मीदवार बृजभूषण करनवाल (भारतीय राष्ट्रीय एकता दल), नवनीत सिंह गुंसाई (राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी), सरदार खान (निर्दलीय), बॉबी (निर्दलीय) और यशवीर आर्य (निर्दलीय) के नाम नामांकन पत्र लिए गए।

लोकसभा चुनाव को लेकर धारा 144 प्रभावी है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार उम्मीदवार समेत कुल पांच व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। 27 मार्च तक (अवकाश को छोड़कर) सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक कोई भी अपना नामांकन भर सकता है।

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/सत्यवान/रामानुज

Most Popular

To Top