CRIME

जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों के हत्या मामले में पांच गिरफ्तार

जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों के हत्या के मामले में पाँच गिरफ्तार

जौनपुर, 03 मई (हि स.)। बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को सुखलालगंज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी डण्डा बरामद किया है।

उक्त गांव में पट्टे की जमीन पर मड़हा रखने को लेकर हुए विवाद में सगे भाई सुभाष यादव व दशरथ यादव की गुरुवार को लाठी डंडें से मारकर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की पत्नी कबूतरा देवी की तहरीर पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी रही।

थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में लगी टीम ने घटना में आरोपी दीनानाथ यादव, जयकुमार यादव, मनोज कुमार यादव, प्रभावती देवी, ज्योति देवी को गुरुवार देर रात में सुखलालगंज रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि गांव के दशरथ के नाम से ग्राम सभा की जमीन में लगभग तीन चार डिसमिल जमीन पट्टा हुआ था। आरोपित केश नाथ यादव उसी जमीन में अपना दो मंजिला मकान बना लिए हैं। दशरथ पट्टा की जमीन पर राजस्व विभाग द्वारा नापी के बाद मंडहा रख लिये। आरोपी ने मड़हा हटा दिया, जिसके बाद गुरुवार को हुई मारपीट में लाठी डंडे से पीटकर सुभाष व उसके बड़े भाई दशरथ की हत्या कर दी। जबकि घटना में सुनील यादव, भरतलाल यादव, अनारा देवी व कबूतरा देवी घायल हो गयी थी।

घटना के बाद एसपी डॉ अजय पाल शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ ओपी सिंह, एसडीएम कुणाल गौरव घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया की दो महिला समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, शेष आरोपी भी जल्द पकड़ लिये जायेंगे।

(Udaipur Kiran) /विश्व प्रकाश/राजेश

Most Popular

To Top