Madhya Pradesh

भोपाल : मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण 01 अप्रैल से 06 अप्रैल तक

– 16 हजार मतदान कर्मी प्राप्त करेंगे प्रथम प्रशिक्षण

भोपाल, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । भोपाल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज सिंह ने बुधवार को बताया कि लोकसभा निर्वाचन – 2024 अंतर्गत मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण 01 अप्रैल से 06 अप्रैल 2024 तक भोपाल शहर के 7 प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए लगभग 80 मास्टर ट्रेनर सैद्धांतिक एवं ई.व्ही.एम. नियुक्त किये गये हैं।

सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन – 2024 सुचारू रूप सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रथम प्रशिक्षण में मतदान दल के सभी सदस्य पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र.-01, 02, 03 को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण मौलाना आजाद प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, भोपाल, बी.एस.एस. कॉलेज भोपाल, रवीन्द्र भवन पुराना सभाग्रह भोपाल, संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) गोविंदपुरा भोपाल, सभागार राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, वैशाली नगर-भोपाल एवं समन्वय भवन (अपेक्स बैंक), टी.टी नगर भोपाल केन्द्रों में आयोजित हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्रातः 10:30 से 11:00 बजे तक मतदान दलों की उपस्थिति, प्रातः 11:00 बजे से 02:00 बजे तक सैद्धांतिक प्रशिक्षण तथा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4 बजे तक ईव्हीएम हैण्डसऑन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / उमेद

Most Popular

To Top