Bihar

कुंडवा चैनपुर में आग ने मचायी तबाही,तीन दर्जन घर समेत तीन बच्चों की हुई मौत

आग से जले घर व पशु
आग से जले घर व पशु
आग से जले घर व पशु

-घटना के समय कमरे में सो रहे थे तीनो बच्चे

पूर्वी चंपारण,25अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया पंचायत के गोरगांवा गांव में गुरुवार को करीब 12 बजे दिन में तेज चल रही पछुआ हवा के बीच लगी भयंकर आग में एक ही परिवार के तीन बच्चों की झुलसने से मौत हो गई। तीनो मृतक शंभु राम के पुत्र विशाल कुमार (6), छोटू कुमार (4), बिट्टू कुमार (2) है।आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नही हो पाया है।

बताया जा रहा है कि दोपहर में तेज चल रही पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक करीब दर्जन घर को जलाकर राख कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची कुंडवा चैनपुर थाना पुलिस व फायर बिग्रेड की पांच गाड़ी व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ढाका सीओ,व डीएसपी अशोक कुमार भी मौजूद थे। बताया गया कि अगलगी की इस घटना में चालीस से अधिक घर जल गया, जबकि डेढ़ दर्जन मवेशी की भी झुलसने से मौत हो गई।

जटवलिया पंचायत के सरपंच एकरामुल हक ने बताया की दो बाइक, साइकिल, सहित लाखो के कपड़े और अनाज जल गया। सभी पीड़ित परिवार किसानी करके अपना भरण पोषण करते है। इधर घटना स्थल पर पहुंची सिकरहना एसडीओ निशा कुमारी ने बताया की मृतक के परिजन को मुआवजा दी जाएगी। साथ ही जिनके घर जले है उन्हे हर संभव मदद की जाएगी।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top