West Bengal

भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाके में लगी आग, 11 दुकानें राख

Massive fire breaks out on India-Nepal border 

सिलीगुड़ी, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के पानीटंकी में लगी भीषण आग में 11 दुकानें जलकर राख हो गई है। नुकसान की रकम कई लाख रुपये है। स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह नेपाल जाने वाले अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खोरीबारी के पानीटंकी स्थित बाजार में आग की लपटों को उठते हुए देखा। जिसके बाद आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर सबसे पहले नक्सलबाड़ी दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। बाद में माटीगाड़ा और सिलीगुड़ी से दो दमकल गाड़ियां और नेपाल के मेचीनगर नगरपालिका से एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया। तब तक 11 दुकानें राख जलकर राख हो गई थी। व्यवसायियों का प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग में सौंदर्य प्रसाधन, किराने का सामान, मोटर वाहन पार्ट्स, कपड़े की दुकानें, होटल जलकर खाक हो गए। खबर पाकर खोरीबाड़ी पुलिस, एसएसबी जवान मौके पर पहुंचे। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। (Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top