CRIME

कारोबारी के साथ 2.30 लाख की धोखाधड़ी, एफआईआर

शिमला, 09 मई (Udaipur Kiran) । शिमला शहर में एक काराेबारी से धाेखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपित ने बैंक के ड्राप बॉक्स में डाले गए चैक में किसी अज्ञात व्यक्ति ने नाम ही बदल दिए और दो लाख रुपए से अधिक की रकम निकाल ली।

शिकायतकर्ता हरविंदर सिंह ने कहा कि उनका मालरोड पर सोहन स्टूडियो प्राइवेट नाम का अपना कारोबार है। उन्होंने अपने चालू खाते में नाम पर बैंक के ड्रॉप बॉक्स में चैक क्लियरेंस के लिए डाले। अब जब एसबीआई बैंक द मॉल शिमला में पता किया गया तो जानकारी मिली कि इस चैक को क्लियर कर दिया गया है, लेकिन ये खाते में नहीं आए। इस चेक के माध्यम से करीब 2,30,000 रुपए की धोखाधड़ी हुई है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि किसी ने चैक में नाम कि धोखाधड़ी की और इसे बदल दिया। उनका कहना है कि अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर ड्रॉप बॉक्स से चेक बदले हैं और उसके साथ धोखाधड़ी की है।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत के आधार पर सदर थाने में आईपीसी की धारा 420,465,467,470, 471 के तहत केस दर्ज किया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) /उज्ज्वल

Most Popular

To Top