Haryana

फतेहाबाद: 190 कोरोना कर्मचारियों की बहाली को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

फतेहाबाद। कोरोना कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपते कर्मचारी।

फतेहाबाद, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । कोरोना कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा को एक मांग पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह ने विधायक को बताया कि कोरोना काल में 826 कोरोना योद्धा कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध के तौर पर नियुक्त किया गया था। कोरोना काल खत्म होने के बाद उन्हें हटा दिया गया था। बाद में जब एसोसिएशन ने उक्त कर्मचारियों को रोजगार देने के संदर्भ में पुरजोर मांग उठाई तो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया था कि सभी कर्मचारियों की नौकरी जल्द बहाल की जाएगी।

इसके बाद पूर्व सीएम व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी किए, जिसके बाद विभाग ने कर्मचारियों को दोबारा ज्वाइन करवाया, लेकिन 190 कोरोना कर्मचारियों को अभी तक विभाग में ज्वाईनिंग नहीं मिली। उन्होंने मांग की कि इन 190 कर्मचारियों को भी जल्द से जल्द बहाल किया जाए। उन्होंने विधायक लक्ष्मण नापा आह्वान किया कि वह नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर कर्मचारियों की बहाली की बात रखें तथा उन्हें राहत प्रदान करें।

(Udaipur Kiran) /अर्जुन

Most Popular

To Top