Haryana

फतेहाबाद : उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

फतेहाबाद। ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण करते उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल।

फतेहाबाद, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल ने सोमवार को लघु सचिवालय में बने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक महीने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाता है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक तिमाही में ईवीएम वेयरहाउस को खोलकर उसके अंदर की स्थिति का जायजा लिया जाता है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राहुल नरवाल ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्द की लॉग बुक, डयूटी रजिस्टर, अग्निश्मक यंत्रों, सीसीटीवी कैमरा, बिजली इत्यादि अन्य बिंदुओं की जांच की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ईवीएम वेयरहाउस की चैकिंग में सभी चीजें व्यवस्थित पाई गईं। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार (चुनाव) राज कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /अर्जुन/सुमन

Most Popular

To Top