Assam

कृषि में नए आविष्कारों से प्रतिकूल मौसम को चुनौती दे रहे किसान: डॉ. निरंजन डेका

कृषि मेला और प्रदर्शनी का भी किया गया आयोजन

नगांव (असम), 9 मई (Udaipur Kiran) । कृषि विज्ञान केंद्र, नगांव के प्रमुख डॉ. निरंजन डेका ने कहा कि आज के किसान कृषि में नए आविष्कारों के कारण प्रतिकूल वातावरण को चुनौती दे रहे हैं। किसानों को अब कृषि उद्यमी कहा जाता है। उन्होंने पारंपरिक खेती के तरीकों को बदलकर अपना उत्पादन बढ़ाया है और यह कृषि के साथ विज्ञान के एकीकरण एवं कृषि के मशीनीकरण के कारण संभव हुआ है।

कृषि विज्ञान केंद्र, नगांव के प्रमुख डॉ. निरंजन डेका यहां असम कृषि विश्वविद्यालय, नगांव के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव योजना 2024 के छात्रों द्वारा आयोजित नगांव जिला के समुआ गांव में आयोजित कृषि मेला और प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। इसका आयोजन नगांव के कृषि विज्ञान केंद्र ने किया था। इस मौके पर कृषि मेला और प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगांव जिला कृषि अधिकारी डॉ. रंजन प्रसाद डेका ने की और संचालन ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव योजना की छात्रा प्रतीति भराली और इंद्राणी सैकिया ने किया। इस मौके पर मांडलिक कृषि शोध केंद्र सिलंगनी के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. हिरण्य कुमार बोरा, असम कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि कर्म अनुभवय योजना-2024 के पर्यवेक्षक डॉ. रंजन कंडाली, ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव योजना के पर्यवेक्षक प्रोफेसर डॉ. गायत्री गोस्वामी कंडाली, जोरहाट कृषि विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. अंजन कृष्ण शर्मा समेत अन्य कई प्रमुख मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रकाश

Most Popular

To Top