Haryana

फरीदाबाद: मंडी में गेहूं डालने के लिए जगह कम होने से किसान व आढ़ती परेशान

अनाज मंडी में पड़ा गेहूं

बल्लभगढ़ मंडी में अब तक हो चुकी है 70 हजार क्विंटल गेहू की खरीद

फरीदाबाद, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद की बल्लभगढ़ अनाज मंडी में अब तक 70 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। किसान लगातार फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक गेहूं का उठान नहीं हो रहा है। मंडी में गेहूं डालने के लिए जगह कम होने से किसान व आढ़ती परेशान हैं।

मार्केट कमेटी सचिव इंद्रपाल का कहना है कि अब तक मंडी में 70 हज़ार क्विंटल की खरीद हो चुकी है। अभी मंडी से उठान नहीं हो पाया। इसमें लिफ्टिंग एजेंसी की कमी है। मंडी से न के बराबर उठान हुआ है। उन्होंने कहा है कि इस दौरान मौसम का भी बदलाव चल रहा है। मंडी के आढ़तियों को सूचित कर दिया है कि तिरपाल की व्यवस्था कर ली गई है। लेकिन उठान को लेकर संबंधित लिफ्टिंग एजेंसी को कई बार पत्र लिखा जा चुका है। इसके बावजूद भी अभी तक उन्होंने मंडी से एक ट्रक भी पास नहीं किया है।

अगर ऐसे में बारिश हो जाती है तो अनाज का काफी नुकसान हो जाएगा। फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के अधिकारी गिरीश मिश्रा का कहना है टेंडर लेट पास हुआ है। जिसकी वजह से मंडी से अभी उठान नहीं हो पा रहा। अभी ट्रांसपोर्ट और मजदूर की कमी है। इसकी वजह से भी लिफ्टिंग नहीं हो पा रही है। सरकार की तरफ से आदेश हैं कि सभी गाडिय़ों में जीपीएस लगाना अनिवार्य है। उसमें भी अभी देरी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मंडी से जल्दी से जल्दी उठान हो, इसके लिए सभी ट्रांसपोर्टेशन को आदेश जारी कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) /मनोज

Most Popular

To Top