Haryana

फरीदाबाद: पोक्सो तथा दुष्कर्म के अलग-अलग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी

फरीदाबाद, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सविता की टीम ने पोक्सो एक्ट तथा दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रंजीत (20) तथा अभिषेक (21) का नाम शामिल है। आरोपी रणजीत यूपी के कासगंज का रहने वाला है, जो फरीदाबाद में मुजेसर थाना एरिया में रह रहा था। आरोपी किराए के मकान पर रहता था जहां पर एक 17 वर्षीय लडक़ी भी उसी मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी।

आरोपी लडक़ी को काफी समय से जानता था। आरोपी ने लडक़ी के साथ पिछले करीब 3 महीने में तीन-चार बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। कुछ दिन पहले जब लडक़ी को पता चला कि वह गर्भवती हो गई है तो लडक़ी के परिजनों को इसके बारे में पता चला। दिनांक 18 मार्च को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी गई जिसके आधार पर थाने में पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी फरार हो गया जिसे पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर कासगंज से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किया गया है। दूसरा आरोपी अभिषेक गाजियाबाद के मोदीनगर का रहने वाला है, जो अपने मामा के पास मेरठ में रहता था। आरोपी ने फरीदाबाद की सारण एरिया में रहने वाली एक 25 वर्षीय लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। कुछ महीने पहले लडक़ी अपने मामा के पास मोदीनगर गई हुई थी जहां पर उसकी मुलाकात आरोपी के साथ हुई। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। लडक़ी फरीदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी।

आरोपी लडक़ी से मिलने फरीदाबाद आता था और वहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। करीब एक महीने पहले आरोपी ने किसी दूसरी लडक़ी से सगाई कर ली जिसका पीडि़त लडक़ी को पता चला तो उसने अभिषेक से शादी की बात की परंतु उसने मना कर दिया। इसके पश्चात 18 मार्च को पीडि़त लडक़ी ने थाने में शिकायत दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई जिसे तकनीकी सहायता के आधार पर मेरठ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) /मनोज

Most Popular

To Top