Jharkhand

मासिक लोक अदालत में 46 मामलों का निष्पादन, 32.39 लाख राशि का सेटलमेंट

मासिक लोक अदालत

खूंटी, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । व्यवहार न्यायालय परिसर खूंटी में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार की अध्यक्षता में मासिक लोक अदालत एवं बिजली और एनआई एक्ट से संबंधित वादों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।

लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए कुल पांच बैंचों का गठन किया गया। इनमें दिवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के मामले, एनआई एक्ट और बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किये गये। डालसा की सचिव राजश्री अपर्ना कुजूर ने बताया कि लोक अदालत में उक्त पांच बैंचों के माध्यम से न्यायालय में लंबित 46 मामले का निष्पादन किया गया तथा 32 लाख 39 हजार 400 रुपये राशि का सेटलमेंट किया गया।

विशेष लोक अदालत में बिजली संबंधित 23 मामले और एनआई एक्ट के चार मामलों का निष्पादन किया गया। इस अवसर पर जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय आरके मिश्रा, जिला जज तृतीय प्राची मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, डालसा सचिव राजश्री अपर्ना कुजूर, एसडीजेएम दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, सदस्य मधु चंदा रजक तथा डालसा के स्टाफ अवनीश भारद्वाज और डीएलएसए की पीएलवी अंजू कच्छप, नरेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top