HEADLINES

देश को क्षयरोग मुक्त बनाने के लिए सभी मिलकर काम करेंः राष्ट्रपति

राष्ट्रपति

नई दिल्ली, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्व क्षय रोग दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को कहा कि यह दिन टीबी की शीघ्र पहचान, उपचार और रोकथाम के महत्व को याद दिलाने का काम करता है। उन्होंने भारत को क्षयरोग मुक्त बनाने के लिए सभी से मिलकर काम करने का आग्रह किया।

राष्ट्रपति ने हर साल 24 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि क्षयरोग के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 24 मार्च को ‘विश्व क्षयरोग दिवस’ मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को टीबी के वैश्विक प्रभाव के बारे में जागरूक करना, बीमारी को नियंत्रित करने में आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इससे निपटने के प्रयासों को प्रोत्साहित करना है। यह दिन टीबी की शीघ्र पहचान, उपचार और रोकथाम के महत्व की भी याद दिलाने का काम करता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि मैं सभी से क्षयरोग मुक्त भारत बनाने के लिए मिलकर काम करने और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आग्रह करती हूं।

(Udaipur Kiran) / सुशील

Most Popular

To Top