Haryana

सिरसा में भी कई निजी स्कूल की बसों की फिटनेस ठीक नहीं

सिरसा, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन ने महेंद्रगढ़ में ईद की सरकारी छुट्टी वाले दिन गैर कानूनी रूप से स्कूल में बुलाए गए बच्चों की स्कूल जाते समय हादसे में मासूम बच्चों की हुई मौत पर शोक व्यक्त करते हुए इसको अभिववक-प्रशासन और स्कूल प्रबंधकों के लिए बड़ी चिंता का विषय बताया।

एसोसिएशन के सदस्यों वरुण छाबड़ा, चिक्की मेहता, जोनी पाल सोनी, राजेश अरोड़ा, मनोज ईगल,दीपक गांधी आदि ने बताया कि सिरसा में भी अक्सर राजकीय अवकाश के दिन स्कूल खुले रहते हैं। आज ईद के दिन भी कई स्कूल खुले होंगे। महेंद्रगढ़ हादसे में स्कूल बस की फिटनेस और ड्राइवर के शराब पिये होने की बात सामने आई है, जोकि घोर निंदनीय है। स्कूल विद्या के मंदिर होते हैं और घर के बाद सबसे अधिक समय बच्चे स्कूलों में ही व्यतीत करते हैं। इसलिए सभी स्कूल संचालकों को बच्चों की सुरक्षा और सरकारी नियमों का पालन करना चाहिए।

सरकारी स्कूलों की नि:शुल्क शिक्षकों छोड़ कर हजारों रुपए मासिक फीस भर कर अभिवावक बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजते हैं। फिर भी ऐसी छोटी-छोटी लापरवाही से बड़ा नुकसान हो जाता है। हालांकि अभिवावक हर तरह से स्कूल और जिला प्रशासन को सहयोग देने की लिए हर समय तैयार रहते हैं, लेकिन जिनकी जिम्मेदारी है्र उनको भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

सिरसा में भी पैरेंट्स एसोसिएशन पिछले कई समय से ऐसी बसों में ड्राइवर के साथ अटेंडेंट जरूरी करने, बसों में कैमरे लगवाने और बसों और अन्य साधनों की फिटनेस पर ध्यान देने के लिए स्कूल प्रबंधकों को अनुरोध करता आ रही है, लेकिन प्रशासन का कोई विशेष ध्यान अभी तक इस ओर जाता नजर नहीं आया है। सिरसा जिले में भी कई ऐसे निजी स्कूल हैं जिनकी बसों की फिटनेस ठीक नहीं है। कुछ बसें तो इतनी पुरानी हो चुकी हैं कि उन्हें सड़कों पर चलाना खतरे से खाली नहीं है। स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

(Udaipur Kiran) /रमेश

Most Popular

To Top