Chhattisgarh

निबंध व आलेख लेखन प्रतियोगिता, 30 मार्च तक भेजें निबंध-आलेख पत्र

जगदलपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । संवाद केंद्र छत्तीसगढ़ की ओर से निबंध लेखन एवं आलेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। निबंध लेखन में स्नातक कक्षा तक के प्रतिभागी शामिल होंगे और शोध-पत्र आलेख लेखन में स्नातकोत्तर, पीएचडी एवं विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे।

निबंध का विषय वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर अथवा वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा ही विश्व कल्याण का उपाय रखा गया है। इसी तरह शोध पत्र या आलेख का विषय हसदेव वनों के खनिज उत्खनन का अर्थशास्त्र, जनजाति विस्थापन व पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव का वस्तु परख अध्ययन है। निबंध भेजने की अंतिम तारीख 25 मार्च और शोध पत्र या आलेख भेजने की अंतिम तारीख 30 मार्च है। रजिस्ट्रेशन फ्री रखा गया है। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लेख स्वीकार होंगे। चयनित शोध पत्रों का प्रकाशन भी किया जाएगा। निबंध और लेख वेबसाइट पर वर्ड और पीडीएफ फाइल में भेज सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top