Madhya Pradesh

मप्र की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव

– भोपाल-ग्वालियर में 7 मई और इंदौर-उज्जैन में 13 मई को होगा मतदान

भोपाल, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा और मतगणना चार जून को होगी। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को छह सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को सात सीट, तीसरे चरण में 7 मई को आठ सीट और चौथे चरण में 13 मई को आठ सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही देश के साथ-साथ प्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, मप्र में पहले चरण के साथ ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में मतदान होगा। वहीं, तीसरे चरण में 07 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ तथा चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा।

वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भी मप्र की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ था। इस बार मध्यप्रदेश में इस बार पांच करोड़ 64 लाख 15 हजार 310 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में देखें तो प्रदेश में लगभग 50 लाख मतदाता बढ़े हैं। पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त प्रदेश में पांच करोड़ 60 लाख मतदाता थे।

भाजपा ने सभी सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, कांग्रेस पिछड़ी

लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले भाजपा ने सभी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने 15 सीटों पर पिछली बार विजयी रहे उम्मीदवारों को फिर मौका दिया है, वहीं 14 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। वहीं कांग्रेस अब तक सिर्फ 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर पाई है। उसने तीन विधायकों को भी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। भिंड से फूल सिंह बरैया, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा और मंडला से ओमकार सिंह मरकाम चुनाव लड़ेंगे। एक सीट कांग्रेस ने सहयोगी दल सपा के लिए छोड़ी है। यानी 18 सीटों पर उसे अपने उम्मीदवार घोषित करना बाकी है।

जबलपुर सीट से भाजपा ने आशीष दुबे को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस की ओर से अभी कोई नाम तय नहीं हुआ है। कांग्रेस में दो नामों को लेकर मंथन चल रहा है। आशीष दुबे के खिलाफ कांग्रेस ब्राह्मण प्रत्याशी उतारने के मूड में नहीं दिख रही है। माना जा रहा है कि जबलपुर में कांग्रेस का लोकसभा प्रत्याशी लखन घनघोरिया या दिनेश यादव दोनों में से कोई एक ही हो सकता है। वहीं, भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले इंदौर में भाजपा ने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने अभी तक कोई प्रत्याशी तय नहीं किया है।

भोपाल की बात करें तो यहां 7 मई को मतदान होगा और करीब 28 लाख मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर इस बार भाजपा ने मौजूदा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस अभी प्रत्याशी की तलाश में है।

(Udaipur Kiran) /मयंक

Most Popular

To Top