HEADLINES

सील बंद लिफाफे की वापसी के लिए निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

सुप्रीम कोर्ट फाइल चित्र

नई दिल्ली, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि कोर्ट के 12 अप्रैल 2019 और 02 नवंबर 2023 के अंतरिम आदेश के मुताबिक कुछ आंकड़े सील कवर में सुप्रीम कोर्ट को सौंपे गए थे। 11 मार्च के आदेश में कोर्ट ने कहा था कि निर्वाचन आयोग उन आंकड़ों को संभाल कर रखेगा लेकिन वो आंकड़े कोर्ट में जमा हैं। ऐसे में या तो कोर्ट अपने 11 मार्च के आदेश में बदलाव करे या कोर्ट में जमा सील बंद लिफाफे को वापस चुनाव आयोग को लौटा दे। निर्वाचन आयोग की उस अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच कल यानि 15 मार्च को सुनवाई करेगा।

बता दें कि आज निर्वाचन आयोग ने स्टेट बैंक की ओर से दी गई इलेक्टोरल बांड की सूचना को अपने वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने 11 मार्च को इलेक्टोरल बांड की जानकारी 30 जून तक बढ़ाने की स्टेट बैंक की याचिका को खारिज कर दिया था और स्टेट बैंक को 12 मार्च तक जानकारी देने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया था कि वो ये सूचना 15 मार्च तक अपने वेबसाइट पर अपलोड करे।

(Udaipur Kiran) /संजय/आकाश

Most Popular

To Top