HEADLINES

चुनाव आयोग ने बंगाल के छह लोकसभा क्षेत्रों को घोषित किया संवेदनशील

Election

कोलकाता, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । चुनाव आयोग ने राज्य के छह लोकसभा क्षेत्रों को ”आर्थिक रूप से संवेदनशील” घोषित किया है। आयोग ने केंद्र और राज्यों की 22 जांच एजेंसियों को उन इलाकों पर निगरानी रखने को कहा है। आयोग की ”वित्तीय रूप से संवेदनशील” केंद्रों की सूची में दार्जिलिंग, मालदा उत्तर और दक्षिण, आसनसोल, बनगांव और कोलकाता उत्तर शामिल हैं।

आयोग सूत्रों के मुताबिक पिछले चुनाव में उन केंद्रों से भारी मात्रा में रुपये और शराब की बरामदगी हुई थी। इसी वजह से उन इलाकों को आर्थिक दृष्टि से संवेदनशील घोषित किया गया है। ऐसे केंद्रों पर अतिरिक्त ध्यान देने की बात कही गयी है।

22 जांच एजेंसियों के लिए 22 पर्यवेक्षक नियुक्त हैं। यह एजेंसी पर्यवेक्षकों को रिपोर्ट करती है जहां से आयोग पर्यवेक्षकों से प्रतिदिन रिपोर्ट लेता है। मतदान दिवस की घोषणा के बाद से ही विभिन्न सड़कों पर जांच चल रही है। पुलिस की ओर से केंद्रीय एजेंसियां भी अलग-अलग इलाकों में गश्त करती हैं।

चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में विशेष तौर पर सतर्कता बरती जा रही है ताकि चुनाव में धन बल के इस्तेमाल को रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

Most Popular

To Top