RAJASTHAN

लोकसभा चुनाव : द्वितीय चरण के लिए पांच लोकसभा क्षेत्रों में आठ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए

चुनाव

जयपुर, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत द्वितीय चरण के पांच लोकसभा संसदीय क्षेत्रों से आठ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब 183 प्रत्याशी है। शुक्रवार को संवीक्षा के दौरान 191 प्रत्याशियों के 271 नामांकन विधिमान्य पाए गए थे। 25 प्रत्याशियों के 33 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए थे।

गुप्ता ने बताया कि शनिवार को बाड़मेर, जालोर और कोटा से 2-2 प्रत्याशियों तथा पाली और जोधपुर से 1-1 प्रत्याशी ने नाम वापस लिया। उन्होंने बताया कि पाली लोकसभा क्षेत्र से एकम सनातन भारत दल के भरत सिंह-अमर सिंह, जोधपुर से निर्दलीय पूना राम, बाड़मेर से निर्दलीय हरलाल सिंह राजपुरोहित एवं रायमल, जालोर से निर्दलीय कैलाश कुमार एवं खेताराम, कोटा से निर्दलीय एकता अग्रवाल एवं हरिकिशन बिड़ला ने नाम वापस लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में द्वितीय चरण के मतदान के लिए 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 26 अप्रैल को मतदान है, मतगणना 4 जून को होगी।

(Udaipur Kiran) / इंदु/ईश्वर

Most Popular

To Top